अगर दिल में जुनून हो और मेहनत से डर न लगे. तो परिस्थितियां चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों. सफलता जरूर मिलती है. ऐसी ही कहानी है तेलंगाना की बदावथ मधुलता की जिन्होंने आर्थिक तंगी और विपरीत हालातों का सामना करते हुए बकरियां चराकर किसी तरह पढ़ाई करके जेईई मेंस और एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक राजन्ना सिरसिला जिले की रहने वाली बदावथ मधुलता एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता एक खेतीहर मजदूर हैं. और उनकी मां गृहिणी है. आर्थिक तंगी के चलते मधुलता को अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए गांव में बकरियां चरानी पड़ीं बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
और जेईई मेंस और एडवांस्ड परीक्षा पास करने में सफलता पाई. मधुलता ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी में 824वीं रैंक हासिल की. और आईआईटी पटना में बी.टेक इंजीनियरिंग फिजिक्स के लिए प्रवेश पाया. मधुलता अब आईआईटी पटना में अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी.