दोस्तों यदि आप भी वीकेंड पर दिल्ली की भागदौड़ से दूर शांति और सुकून के पल चाहते हैं तो सुंदर नर्सरी का संडे बाजार और पार्क आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. बता दे की यहाँ हर संडे सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाजार लगता है. आइये जानते है दिल्ली की इस खास बाजार के बारे में…
जानकारी के मुताबिक यह सुंदर नर्सरी का संडे बाजार और पार्क सराय काले खान निजामुद्दीन और जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित हैं. इस मार्केट में आपको ताजे फल, सब्जियां, ग्रॉसरी से लेकर घरेलू उपयोग की चीजें मिलती हैं.
वही इस सुंदर नर्सरी में सिर्फ शॉपिंग ही नहीं सुंदर नर्सरी एक बायोडायवर्सिटी हब भी है. जहां लगभग 280 प्रकार के पेड़-पौधे 80 प्रजातियों के पक्षी और 36 प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं. साथ ही आप इस सुंदर नर्सरी में खरीदारी के साथ-साथ अपने बच्चों और परिवार के साथ पिकनिक का आनंद भी ले सकते हैं.