Top 3 Waterpark In Delhi : इस समय गर्मी से लोग परेशान है दिल्ली में तो सबसे अधिक गर्मी है आप इससे अंदाजा लगा सकते है की दिल्ली का अधिकतम तापमान ५३ डिग्री के पार हो गया लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे है. हलांकि कई जगहों पर बारिश भी हुई है लोगों को इससे राहत मिली है चलिए जानते है दिल्ली के टॉप ३ बेहतरीन वाटरपार्क के बारे में…
वैसे तो कई वाटरपार्क है लेकिन एडवेंचर आइलैंड वाटर पार्क जो की रोहिणी में है यह बहुत शानदार मानी जाती है. और यह वाटरपार्क रोहिणी में मेट्रो वॉक मॉल के परिसर में स्थित है. इसके टिकट की बात अक्रें तो यस्कों और बच्चों के लिए सप्ताह के दिनों में टिकट की कीमत 550 रुपये है.
वहीँ एक और वाटरपार्क दिल्ली में है जिसका नाम जस्ट चिल वॉटर पार्क है यह वाटर पार्क जीटी करनाल रोड में स्थित है. इसमें आपको बहुत सुविधा मिलेगी चिल्ड पानी रहेगी और इस वाटर पार्क की टिकट की कीमत वयस्क के लिए 700 रुपये और बच्चों के लिए 500 रुपये है। वहीँ कपल के लिए 400 रुपये है।
और तीसरे नंबर पर है वर्ल्ड्स ऑफ वंडर्स वाटरपार्क की जो की नोएडा में है और इस वाटरपार्क की खासियत यह है की यह काफी पुराना वाटरपार्क है इस वाटरपार्क में रात के संगीत प्रदर्शन की सुविधा भी है। एवं इसकी टिकट की कीमत की बात करें तो सभी के लिए अलग-अलग है जैसे वयस्क – 1399 रुपये, बच्चे – 999 रुपये, वरिष्ठ नागरिक – 699 रुपये है.