Shruti Sharma
Shruti Sharma

UPSC Success Story : दोस्तों अभी हाल- फिलहाल में यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा साल 2021 की रिजल्ट जारी हुआ है. यूपीएससी के रिजल्ट मे सबसे पहला टॉपर श्रुति शर्मा (Shruti Sharma ) को 54.56% अंक मिला है. और वही यूपीएससी का दूसरा टॉपर अंकिता अग्रवाल (Ankita Agarwal) को 51.85 प्रतिशत अंक मिला है. साल 2021 के यूपीएससी की परीक्षा की रिजल्ट को सोमवार के दिन घोषित किए गए नतीजे के मुताबिक कुल 685 प्रतिभागियों ने परीक्षा पास किया जिनमें 508 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल है.

UPSC Success Story: दोस्तो आपको हम बता दें कि यूपीएससी की तरफ से प्रथम टॉपर श्रुति शर्मा को कुल 1105 अंक मिले हैं जिनमें से 932 अंक लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए और 173 साक्षात्कार के लिए दिए गए हैं और वही युपीएससी के मुताबिक दूसरा टॉपर अंकिता अग्रवाल को कुल 1050 अंक मिले हैं जिनमें लिखित में 871 और साक्षात्कार के 179 अंक शामिल है एवं यूपीएससी के मुताबिक तीसरा टॉपर गामिनी सिंगल (Gamini Single) को 1045 अंक मिला हैं उनको लिखित में 858 और साक्षात्कार मैं 187 अंक आये है.

UPSC Success Story: दोस्तों साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया था इस परीक्षा में कुल 10,93,984 व्यक्तियों ने आवेदन किया था जिसमें से 5,08,619 व्यक्ति ने इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे एवं इस साल जनवरी में हुई लिखित (मुख्य) परीक्षा में 9,214 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया था इस परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 1,824 व्यक्ति सफल हुए थे इसमें कुल 685 सफल व्यक्तियों में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग से एवं 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति से है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...