दोस्तों UPSC की एग्जाम को देश का सबसे महत्वपूर्ण एक्सामो में से एक माना गया है. और परीक्षा की तैयारी हर तरह के उम्मीदवार करते है कोई उम्मीदवार इस एग्जाम में सफलता जॉब करने के साथ साथ कर लेता है. तो कई उम्मीदवार जॉब छोड़ तैयारी कर के सफलता हासिल करते है.
ऐसे ही कहानी है आईएएस पल्लवी मिश्रा की. बता दे कि मूल रूप से भोपाल की रहने वाली पल्लवी मिश्रा ने बिना कोचिंग किये ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और आईएएस बनी. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो पल्लवी बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज रही है.
वही इन्होने अपनी शुरुआती पढाई भोपाल से ही पूरा की है. इसके बाद पल्लवी दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की है. इसके बाद उन्होंने संगीत में एमए की पढाई पूरा की. और फिर सिविल सेवा UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू की.
साथ ही आपको बता दे कि पहले एटेम्पट में असफल होने के बाद पल्लवी दूसरी ही प्रयास में बिना कोई कोचिंग किये ही 73वीं रैंक के साथ आईएएस बन गई. वही इनके पिता अजय मिश्रा सीनियर एडवोकेट और मां प्रो. डॉ. रेणु मिश्रा सीनियर साइंटिस्ट हैं.