UPSC success story: मित्रों संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम का सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना गया है. और कई वर्ष के मेहनत करने के बाद भी बहुत सारे विद्यार्थी इस एग्जाम को नहीं निकाल पाते है. हलांकि ही कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं. जो अपनी कड़ी मेहनत करके और आसानी से परीक्षा निकाल लेते हैं. ऐसे ही कुछ लिखे यूपीएससी पास करने वाली कनिष्का सिंह(Kanishka Singh) की है . जो की दिल्ली में रहती है.
UPSC success story: कनिष्का(Kanishka Singh) के प्रथम प्रयत्न में नाकामयाब होने के बाद.दूसरे प्रयत्न में ही UPSC की परीक्षा क्लियर कर ली,वो पढने लिखने में बहुत तेज थी. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से साइकोलॉजी विषय से ग्रेजुएशन की. और यूपीएससी की परीक्षा के बारे में सोची. और उन्होंने यूपीएससी में भी अपना विषय साइकोलॉजी ही रखा. ग्रेजुएशन कंप्लीट होते ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए तैयारी आरंभ कर दी. फिर उन्होंने 2017 में प्रथम बार यूपीएससी की परीक्षा दी. लेकिन कनिष्का(Kanishka Singh) ने प्रीलिम्स एग्जाम भी पास नहीं कर पाई.पहले बार में ही फेल होने से उनका मन उदास हो गई थी.
UPSC success story: लेकिन कनिष्का(Kanishka Singh) ने अपना लक्ष्य को नहीं छोड़ा. और उन्होंने अपने खामियां को सुधारा .और वर्ष 2018 में दूसरी बार फिर से यूपीएससी की एग्जाम दी. दूसरी ही बार में कनिष्का(Kanishka Singh) ने यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर लिया. और वह आई एफ एस अधिकारी बन गई. उनका काम अभी मास्को के(रूस) स्थित भारतीय दूतावास में चल रही है. उन्होंने अपना सपना को पूरा किया.