UPSC Success Story: दोस्तों आज की इस खबर में हम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिला के पृथ्वीपुर तहसील के पपावनी नेंगुआ गांव के रहने वाले कृष्णपाल सिंह (Krishan Pal Singh) के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने महज 23 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा की दूसरे ही प्रयास में 329 वी रैंक हासिल कर अपने पूरे परिवार सहित देश का नाम भी रोशन कर दिए है.
UPSC Success Story: दोस्तों आपको हम बता दें कि कृष्णपाल सिंह (Krishan Pal Singh) ने अपनी 5 वीं की पढ़ाई अपने पपावनी गांव से ही पूरी की एवं 8 वीं वर्ग की पढ़ाई उन्होंने ओरछा में किया. और उसके बाद 10वीं की पढ़ाई निवाड़ी जिले से प्राप्त किया इसके बाद उन्होंने 12 वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई गवालियर से पूरी की. और उसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी.
UPSC Success Story: हालांकी कृष्णपाल सिंह (Krishan Pal Singh) ने यूपीएससी के परीक्षा के पहले प्रयास में असफल रहा था. फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपनी कड़ी मेहनत से साल 2021 के युपीएससी के परीक्षा के दूसरे प्रयास में 329 वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को भी सकार कर लिए.
UPSC Success Story: कृष्णपाल सिंह (Krishan Pal Singh) का जन्म मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला के एक गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम रामकुमार राजपूत (Ramkumar Rajput) है. जो कि ओरछा में वकालत करते हैं. और वही उनकी माता का नाम ममता राजपूत (mamta rajput) है. जो पपावनी गांव की आंगनवाड़ी सहायिका है. एवं उनके दादाजी का नाम नाथूराम राजपूत (Nathuram Rajput) है. जो कि एक किसान है. कृष्णपाल सिंह ने अपनी इतनी बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.