UPSC Success Story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा हर साल होती है. इस परीक्षा में लाखों लोग शामिल होते हैं. लेकिन कम ही लोग इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. दोस्तों आपको हम बता दें कि साल 2021 की यूपीएससी (UPSC) के परीक्षा के रिजल्ट में सबसे टॉप स्थान उत्तर प्रदेश के बिजनौर पद की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) की नाम है.
UPSC Success Story: दोस्तों साल 2021 के UPSC के परीक्षा के रिजल्ट में दूसरा स्थान अंकिता अग्रवाल (Ankita Aggarwal) की नाम है. और वहीं साल 2021 के युपीएससी के परीक्षा के रिजल्ट में तीसरा स्थान पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाली गामिनी सिंगला (Gamini Singla) का भी नाम है. दोस्तों कामिनी सिंगला ने अपनी इस परीक्षा में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. दोस्तों साल 2021 की बीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में टॉप 3 में लड़कियां की ही नाम है.
UPSC Success Story: दोस्तों आपको हम बता दें कि गामिनी सिंगला (Gamini Singla) शुरुआत से ही पढ़ने में बहुत तेज थी. उन्होंने अपनी शुरुआत की पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की एवं वहीं से उन्होंने पीईसी इंजीनियरिंग कॉलेज कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई भी किए. उसके बाद वह यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के पहले प्रयास में असफल रहा फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और साल 2021 के यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल कर अपने पूरे परिवार सहित देश का नाम रोशन कर दी.
UPSC Success Story: गामिनी सिंगला (Gamini Singla) का जन्म पंजाब के आनंदपुर गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम आलोक सिंगला (Alok Singla) है. जो कि एक बड़े डॉक्टर है. गामिनी सिंगला की इतनी बड़ी सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके पिता डॉ आलोक सिंगला का रहा है .