UPSC success story: दोस्तों यूपीएससी परीक्षा को आज के समय में सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक कहा जाता है. और उसमें बहुत सारे स्टूडेंट एग्जाम देते हैं. परंतु बहुत कम स्टूडेंट ही इस एग्जाम को पास कर पाते हैं. हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं. जो इस एग्जाम को कठिन परिश्रम करके आसानी से निकल जाते हैं. ऐसे ही कुछ लेख हैं आईएएस अधिकारी सिम्मी करण(Simi Karan) की.
UPSC success story: सिम्मी(Simi Karan) ने आईआईटी से इंजीनियरिंग के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. और प्रथम प्रयत्न में ही यूपीएससी के एग्जाम में सफल हुई. और आईएएस बन गई.सिमि करण(Simi Karan) उड़ीसा के निवासी हैं.उन्होंने अपना सारा बालपन छत्तीसगढ़ के भिलाई नामक गांव में व्यतीत की . सिमी के पिता का नाम डीएन करण भिलाई है. जोकि स्टील प्लांट में कार्य करते थे.और सिमी करण(Simi Karan) की मां का नाम सुजाता भिलाई है. जो कि वह एक शिक्षक है..
UPSC success story: सिमि करण(Simi Karan) पढ़ाई लिखाई में बहुत ही तेज थी. और उन्होंने अपने वर्ग में हमेशा से टॉप की है. उन्होंने बिना कोई चोचिंग जाए हुए ही. अपनी सेल्फ स्टडी कर प्रथम प्रयत्न में ही यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर कर लिया. जब उन्होंने यूपीएससी पास की होगी. तब सिम्मी(Simi Karan) का उम्र लगभग 22 वर्ष की थी. 22 वर्ष की उम्र में इतनी कठिन यूपीएससी की एग्जाम पास करना कोई आसान बात नहीं था. उन्होंने यूपीएससी की एग्जाम में 2019 में आल इंडिया में 31वी. रैंक प्राप्त की और अपना-सपना को पूरा किया…