UPSC Success Story: दोस्तों आज के इस खबर में हम राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली एक महान बेटी दिपेश कुमारी (Dipesh Kumari) के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने साल 2021 की युपीएससी की परीक्षा के दूसरे ही प्रयास में 93 वी रैंक लाकर अपने माता-पिता सहित पूरे गांव का नाम रोशन कर दिए हैं. हालांकि दीपेश कुमारी को युपीएससी के पहले प्रयास में सफलता हासिल नहीं हुआ था. लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत न हारकर युपीएससी के दूसरे प्रयास में अपनी सफलता पूरा कर अपने सपने को भी पूरा कर लिए.
UPSC Success Story: दोस्तो आपको हम बता दें कि दीपेश कुमारी (Dipesh Kumari) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की पढ़ाई भरतपुर से ही पूरी की. और उसके बाद जोधपुर से बीटेक की डिग्री हासिल किए. और उसके बाद मुंबई में आआईटी की डिग्री भी हासिल किए. एवं 1 साल तक निजी कंपनी में नौकरी भी किए. लेकिन उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए यह नौकरी भी छोड़ दीए. लेकिन दीपेश कुमारी ने युपीएससी के पहले प्रयास में सफलता हासिल नहीं कर पाए फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और साल 2021 के यूपीएससी की परीक्षा के रिजल्ट में 93 वीं रैंक लाकर अपनी सफलता को पाकर अपने परिवार सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दिए .
UPSC Success Story: दिपेश कुमारी राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबन्द गेट के पास कंकर वाली कुइयां की रहने वाली है. उनके पिता का नाम गोविंद है. और मां का नाम ऊषा है. उनके माता-पिता ने अपनी बेटी के सफलता से बेहद खुश होकर अपने पूरे गांव में मिठाइयां भी बांटी और अपनी बेटी की सफलता के बारे में बताया कि मेरी बेटी युपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने के लिए काफी मेहनत की थी. जिसके कारण हमारी बेटी को आज इतना बड़ा सफलता हासिल हुई है.