UPSC Success Story: दोस्तों देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक युपीएससी की भी परीक्षा को भी देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में व्यक्ति भाग लेते हैं लेकिन कम ही व्यक्ति इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. ऐसे में हम एक मिर्जापुर (Mirzapur) के रहने वाले आईपीएस अफसर के पद पर तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे आदित्य वर्मा (Adithya Varma ) के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने युपीएससी के पहले ही प्रयास में 200 वी रैंक हासिल कर अपने माता-पिता सहित पूरे मिर्जापुर गांव का नाम रोशन किया है.
UPSC Success Story in hindi: आदित्य वर्मा (Adithya Varma ) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की पढ़ाई लखनऊ पब्लिक स्कूल से पूरा किया एवं वहीं से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. और उसके बाद वह दिल्ली चले गए और दिल्ली से ही उन्होंने बीटेक भी किया एवं बीटेक के बाद दिल्ली में ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दिया और अपने महज 22 साल की उम्र में ही युपीएससी के पहले प्रयास में 200 वी रैंक हासिल कर अपने देश का नाम रोशन कर दिया.
UPSC Success Story: आदित्य वर्मा (Adithya Varma ) का जन्म लखनऊ के मिर्जापुर गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम संजय वर्मा (Sanjay Verma) है. जो कि मिर्जापुर के आईपीएस अधिकारी है उनके बेटे आदित्य वर्मा ने अपने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के लिए क्योंकि उन्होंने अपने पिता को देखकर ही आईपीएस बनने की जिद ठानी थी और आज उसको सफलता भी हासिल हो गया है उनके पिता आईपीएस संजय वर्मा का कहना है. कि अगर कोई भी व्यक्ति को अपना होसला बुलंद रखना चाहिए और अपनी मेहनत को लगातार करना चाहिए तब जाकर आपको एक न एक दिन सफलता जरूर हासिल हो जाएगा ऐसा ही उसका बेटा आदित्य वर्मा ने करके दिखाएं.