rtyh 1

भारतीय टीम में ऑलराउंडर की कोई कमी नहीं है आज के इस खबर में हमलोग बात करने वाले भारतीय टीम के उभरते हुए सितारा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के बारे में जी हाँ दोस्तों सुन्दर को जडेजा के बाद अब ऐसा लग रहा है की टीम में जगह कन्फर्म हो गया.

image 50

आपको बता दूँ की वाशिंगटन (Washington Sundar) ने आखिरी के तिन ODI सीरीज में 200 से अधिक रन बनाये है जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है. दोस्तो बताया यह भी जा रहा है की वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बचपन से कान से थोडा कम भी सुनते थे ऊपर से वो गरीब परिवार से भी आते थे.

image 51

यहाँ तक आने में उनके संघर्ष भरे जिंदगी है. वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) का जन्म  5 October 1999 चेन्नई में हुआ था इनके पिता का नाम M Sundar है. इनका बचपन की पढाई-लिखाई गाँव के स्कूल से ही हुआ.  सुन्दर अपने करियर में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 50 से अधिक आईपीएल मैच खेले है वहीँ 30 से ज्यदा टी ट्वेंटी अन्तराष्ट्रीय मैच खेले है.

image 52

सुन्दर (Washington Sundar) की पुरानी तस्वीरे

image 48

वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar)अपनी मम्मी के साथ

image 49

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...