WhatsApp ने अपने यूजर्स के आग्रह पर WhatsApp में एक नया फीचर जोड़ने का फैसला किया है. इस फीचर से अब दो लोगो को WhatsApp पर कनेक्ट होने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत नहीं होगी. WhatsApp ने बेहद उपयोगी फीचर पेश करने का निर्णय लिया है. यह फीचर यूजर के प्राइवेसी को और भी मजबूत बनाएगा. इस नए फीचर के तहत यूजर्स को अब अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज करने की जरूरत नहीं होगी.
WhatsApp अब सभी यूजर के के लिए एक यूनिक यूजरनेम का फीचर लाने वाली है. यह यूजरनेम सभी यूजर का अलग अलग होगा. यह यूजरनेम उपलब्धता के आधार पर बनाये जायेंगे. अगर किसी दो लोग को WhatsApp पर जुड़ना होगा तो वो इस यूनिक यूजरनेम के मदद से जुड़ सकेंगे. इसके लिए मोबाइल नंबर आदान प्रदान की जरुरत नहीं होगी. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स बिना मोबाइल नंबर शेयर किए WhatsApp पर चैटिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
अभी यह अपडेट लांच नहीं हुआ है. यह अपडेट लांच होंते ही सभी यूजर्स को बस एक यूनिक यूजरनेम बनाना होगा अगर वो यूजरनेम उपलब्ध होगी तो उनको यूजरनेम मिल जायेगा. उसी के माध्यम से वे अन्य यूजर्स के साथ बातचीत कर सकेंगे.
WABetaInfo के अनुसार इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है . जल्दी ही इस फीचर को सभी के लिए लांच किया जा सकता है. इस नए फीचर की सहायता से यूजर्स की प्राइवेसी को और भी मजबूत बनाया जाएगा. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाभदायक होगा जो अपनी व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखना चाहते हैं. यह फीचर कब लांच होगी इसकी अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.