Overview:

: रिचार्ज का अमाउंट 58 रुपया , वैलिडिटी 7 दिन की होगी.

: Airtel और jio में ऐसा कोई सस्ता प्लान नहीं है.

: BSNL में वर्तमान में नेटवर्क को लेकर इशू रहता है.

वर्तमान में जियो देश के सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी बन गई है. दसरे नंबर पर एयरटेल और तीसरे नंबर पर वोडाफोन आईडिया का नंबर आता है. लेकिन सबसे बुरी हालत अगर किसी की हो रखी है तो वो है BSNL. BSNL का सबसे बड़ा प्रॉब्लम है नेटवर्क. जी हाँ नेटवर्क की समस्या BSNL को काफी नुक्सान कर रहा है.

फिर भी करोडो लोग बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल में लाते है. अब तो BSNL ने हैदराबाद में 5G नेटवर्क भी लांच कर दिया है. सिर्फ हैदराबाद में ही हुआ है. बाकि पुरे देश में अभी या तो 3G नेटवर्क है या फिर 4G. जो भी नेटवर्क है उसमे भी नेटवर्क नहीं मिलता है.

लेकिन BSNL ने अपने उपभोक्ता के लिए हमेशा ही एक से बढ़कर रिचार्ज प्लान लांच करती रहती है. आज का रिचार्ज प्लान मात्र ₹58 रुपया का है. इस प्लान के साथ बीएसएनएल काफी सुविधा दे रही है. दरअसल यह एक डाटा प्लान है. आइये संक्षेप में जानते है की इन प्लान के बारे में :

BSNL recharge Plan 58 रुपया वाला में क्या क्या बेनिफिट है.

  • प्लान का नाम : डाटा पैक
  • रिचार्ज अमाउंट: 58 रुपया.
  • बेनिफिट: प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा (2GB ख़त्म होने के बाद प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा)
  • मात्र 7 दिन की वैधता होगी

जियो में 69 रुपया का प्लान है 7 दिन वाला.

जियो और एयरटेल में इस तरह का कोई प्लान नहीं है. JIO में डाटा प्लान काफी महंगा है. Jio में 7 दिन वाला डाटा पैक 69 रुपया का है. जबकि बीएसएनएल में मात्र 58 रुपया है. साथ ही Jio में कुल डाटा मात्र 6 GB मिलता है. जबकि BSNL में 7 दिन में कुल डाटा 14 GB होता है.

वहीँ अगर हम Airtel की बात करे तो एयरटेल में ऐसी कोई प्लान नहीं है. BSNL की 58 रूपये वाली रिचार्ज प्लान की बात करे तो डाटा के अलावा इसमें किसी तरह का कालिंग और SMS शामिल नहीं है.

लेकिन BSNL में यहाँ पर एक और दिक्कत यह है की BSNL का नेटवर्क काफी बेकार है. यही कारण है की अधिकांश लोग Jio और Airtel इस्तेमाल करते है. अगर BSNL में डाटा रहे और नेटवर्क नहीं रहे तो फिर क्या फायेदा.