Overview:
: जुलाई में कुल 3 कार होगी लांच.
: MG Cyberster EV Roadster
: Kia Carens Clavis EV
2025 का आधा साल बीतने को है. इस वर्ष अभी तक Tata से लेकर महिंद्रा और मारुती के कई नए वैरिएंट लांच हुए है. अभी बीते दिन ही महिंद्रा के सबसे प्रसिद्द Mahindra Scorpio N का एक नया वैरिएंट में नए फीचर लगाये गए थे. अब आगामी जुलाई महीने में भी कई कार लांच (Car launch in July) होने केलिए लाइन में लग गई है. इसमें Kia Motors, MG और लक्ज़री कर BMW की चार शामिल है.
MG के दो कार जुलाई महीने में लांच होगी. इसमें MG M9 MPV और MG Cyberster EV Roadster शामिल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल में Tata में अपना मार्केट जमा रखा है. लेकिन अब धीरे धीरे दूसरी कंपनी भी EV के मार्केट को शेक करने का प्लान कर रही है.
MG Cyberster EV Roadster Car launched in July 2025
MG द्वारा पेश की जाने वाली इस EV कार की प्रतीक्षा बहुत दिनों से हो रही है. कुछ मीडिया हाउस का मानना है की इस कार का लांच जुलाई महीने में होनी है. लेकिन MG के तरफ से Cyberster के लांच डेट को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद यह की जा रही है की इस कार की कीमत 80 lakh के आसपास हो सकती है.
इस MG के कार में 77 kWh का सिंगल बैटरी पैक लगे है. एक बार फुल चार्ज कर लेने पर लगभग 443 km की ड्राइविंग रेंज देगी. 6 airbag , टच स्क्रीन के साथ इस कार में LED हेडलाइट उपलब्ध है. आपको बता दें की कुछ महीने पहले इस कार को Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया गया है. तब लोगो से उसे बहुत पसंद किया था.
इस कंपनी की एक दूसरी चार भी इस महीने लांच होने को है. इस कार का नाम है MG M9 . यह एक लार्ज MPV मॉडल है. कंपनी इस कार को भी जुलाई में लांच करने की योजना बना रही है. लेकिन एक्साक्ट तरीक अभी तक कमिट नहीं किया गया है.
Bharat Mobility Global Expo 2025 में प्रदर्शित की गई थी ये कारें
इस कार को Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखाया गया है. इसमें भी LED वर्क है. इस कार की इंटीरियर काफी शानदार बनाई गई है. और क्यों न बनाये क्योकि इस कार की कुल कीमत 70 lakh रखी गई है. यह भी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है. एक बार फुल चार्ज होने पर 430 km की ड्राइविंग देगी. इसमें सनरूफ, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, लेवल 2-ADAS, 90 kWh की बैटरी पैक उपलब्ध है.
BMW की 2 Series Gran Coupe भी इसी महीने लांच हो सकती है. इस BMW की कीमत 46 lakh मानी जा रही है. इस कार स्पोर्ट्स लुक में बनाया गया है. 18 इंच एलाय व्हील, 10.25-inch डिजिटल ड्राईवर के साथ कई कलर आप्शन है.
Kia Carens Clavis की EV 15 जुलाई को लांच
इस लिस्ट में सबसे आखिरी में Kia की गाड़ी है. ये गाड़ी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल है. यह कार Kia Carens Clavis की इलेक्ट्रिक वर्शन है. यह कार एक बार पूरा चार्ज होने पर 500 km तक जा सकती है. 15 जुलाई को इस कार को लांच किया जाना है. इस कार की एक्स-शोरुम कीमत 16 lakh रुपया रखी गई है.