Overview:

: न्यूनतम भुगतान कैलकुलेशन में EMI, GST, और पुरनी रकम पर 2% के साथ अन्य चार्ज जोड़े जायेंगे.

: ELITE, PRIME वालों को इनश्योरेंस बंद

SBI credit card के निमय अगले 15 जुलाई से बदलने वाले है. बैंक ने कई नियम को हटा दिया है. नए नियम में न्यूनतम भुगतान कैलकुलेशन, इनश्योरेंस और भी कुछ अतिरिक्त कैलकुलेशन को लेकर किया जा रहा है. सेटलमेंट की रकम और बिलिंग साइकिल को लेकर भी कुछ नई घोषणा हुई है. तो चलिए आज हम इस लेख के मध्यम से पूरी बात जानेंगे.

मिनिमम राशी के कैलकुलेशन में जोड़े जायेंगे निचे दिए फैक्टर

अब जुलाई का महिना आ गया है. इस वित्तीय वर्ष का दूसरा तिमाही चालू हो चूका है. इसलिए कई कंपनी ने अपने नियम में बदलाव किया है. इसमें SBI credit card के तरफ से भी कुछ नियम को अपग्रेड किया गया है. सबसे पहले यह जानिए की अब क्रेडिट कार्ड के न्यूनतम राशि की कैलकुलेशन में निम्नलिखित चार्ज शामिल होगा.

  • पिछला अमाउंट का 2%
  • ओवरलिमिट चार्ज
  • GST
  • EMI

इन सभी को मिलाकर न्यूनतम राशी बनाई जाएगी. ये नए नियम 15 जुलाई से लागु कर दिए जायेंगे. इसके अलावा अब इनश्योरेंस को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई है.

अब फ्री इनश्योरेंस नहीं मिलेगी

आपको बता दें की अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद सभी इनश्योरेंस कंपनी अपने नियम में बदलाव कर रही है. ऐसे ही SBI credit card वाले ने भी नई घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक SBI क्रेडिट कार्ड के तरफ से अब एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस अब ख़त्म हो जाएगी. जी हाँ 50 लाख से ₹1 करोड़ तक वाला मुफ्त का बिमा को अब समाप्त कर दिया जायेगा.

जैसा की आपको पता होगा की ELITE, PRIME वाले क्रेडिट कार्ड धारक को अब से बिमा का लाभ नहीं मिलेगा. अब से यात्रा वाले कार्ड को भी बंद किया जा रहा है. Etihad और Yatra कार्ड बंद की जा रही है.