Overview:

: दिल्ली का अधिकतम तापमान बारिश के बाद 30 के आसपास आ सकता है.

: दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बारिश

दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में मानसून तो प्रदेश कर गया है लेकिन बारिश नहीं हो रही है. दिन के वक्त आसमान में काले बादल तो आ गए है लेकिन फिर थोड़ी से किसी किसी इलाकें में बूंदाबूंदी के बाद बारिश बंद हो जाती है. लेकिन अब फिर से दिल्ली में बारिश के लिए फ्रेश अलर्ट आया है. इस बार उम्मीद है की बारिश जरुर होगी.

हरियाणा के 8 जिलों में अलर्ट

दुसरे राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश मध्यम ही हुई है. लेकिन कुछ शहरों में बारिश खुच हुई है. हरियाणा के कुछ शहर में बीते दिन खूब बारिश हुई. उसके बाद हरियाणा के कुल 8 जिलों में फिर से जोरदार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीते दिन महेंद्रगढ़ में हुई जोरदार बारिश से पुरे रोड नालों पर पानी भर गया है. लोगो का कहना है की जुलाई आते ही हरियाणा पर मानसून महरबान हो गई है.

बारिश के बाद गिरेगा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है. लेकिन 85% से ऊपर ह्यूमिडिटी ने काफी उमस बना रखा है. अगले 24 घंटे में दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. बारिश में बाद तापमान में गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री से निचे जा सकता है. वहीँ अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखि जा सकती है.

क्लाउड सीडिंग से होगी बारिश

अगर दिल्ली में बारिश नहीं हुई तो उमस बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री को छू सकता है. आपको बता दें की बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में कृत्रिम बारिश की भी तैयारी की जा रही है. पहले क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश की तारीख 4 जुलाई से शुरू थी. लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है. अब दिल्ली में कृत्रिम बारिश अगस्त के महीने में की जाएगी. नया तारीख 30 अगस्त से 10 सितम्बर तक है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद जैसे जगहों पर भी आसमान में बादल छाये हुए है लेकिन बारिश नहीं है. लेकिन अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी है. आज या कल दोनों दिन बारिश हो सकती है.