Overview:
: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों को एक और विकल्प मिल जाएगी.
: टनल का निर्माण अगले वर्ष 2026 से शुरू होगी.
: दो सुरंग बनेंगे , दोनों में 3-3 लेन होंगे.
Delhi tunnel project: दिल्ली में फ्लाईओवर के साथ अब अंडरग्राउंड टनल भी बनाया जा रहा है. यह अंडरग्राउंड टनल ट्रैफिक जाम की समस्या को समाधान करने में काफी मददगार साबित होने वाली है. कई रूट पर फ्लाईओवर का निर्माण होना ताकि लाल बत्ती पर लोग बिना रुके आगे बढ़ सके. दिल्ली में इसको लेकर कई प्लान तैयार किये गए है.
दिल्ली के अन्दर और दिल्ली से बाहर जाने दोनों के लिए कई प्रोजक्ट पर काम चल रही है. Delhi Urban Extension Road II का भी डेवलपमेंट में दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे, हरियाणा और उत्तराखंड जाना अब आसान होने वाला है. UER 2 से FNG एक्सप्रेसवे का जुडाव होने पर कई तरह की ट्रैफिक समस्या दूर हो जाएगी.
द्वारका एक्सप्रेसवेसे वसंत कुंज (नेल्सन मंडेला रोड) तक बनेगा यह टनल
सबसे पहले यह जानिए की दिल्ली में यह नया टनल द्वारका एक्सप्रेसवे (महिपालपुर) से वसंत कुंज (नेल्सन मंडेला रोड) तक बनाया जायेगा. इस रोड पर अक्सर भारी भीड़ रहती है. सड़क पर लाल बत्ती के कारण अक्सर लोग एक जी जगह अटक जाते है. ट्रैफिक में फंस जाते है. लेकिन द्वारका एक्सप्रेसवे से वसंत कुञ्ज तक अंडरग्राउंड टनल बन जाने के बाद इस इलाकें में जाम की समस्या लगभग ख़त्म ही हो जाएगी.
Delhi tunnel project की लम्बाई 5 KM होगी
पुरे दिल्ली में ट्रैफिक और बाकि व्यवस्था को और सुचारू ढंग से चलने के लिए 24,000 करोड़ की राशि मिली है. इस राशी से कई प्रोजेक्ट पर काम होना है. इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे वाली टनल महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस टनल की कुल लम्बाई 5 किलोमीटर है. यह टनल नेल्सन मंडेला रोड पर बनेगी. वर्तमान में दिल्ली के धौला कुआँ से गुरुग्राम जाने वालों को दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे को भारी भीड़ का सामना करना होता है. लेकिन इस टनल के बन जाने से धौला कुआँ से गुरुग्राम वालों को एक और विकल्प मिल जाएगी.
इस सुरंग को बनाने में कुल 3,500 करोड़ का खर्च आ सकता है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस सुरंग का निर्माण करेगी. दिल्ली से गुरुग्राम, इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे जाने वालों को इस सुरंग के बाद लाल बत्ती का सामना नहीं करना होगा. वर्तमान में काम शुरू नहीं हुआ है. अगले वर्ष 2026 में काम शुरू होने वाला है.
निम्नलिखित जगह पर ट्रैफिक कम होने में सहूलियत होगी.
रंगपुरी,
धौला कुआं,
राव तुला राम मार्ग
एनएच-48
यह एक आधुनिक टनल होगी. इसमें 3 लेन आने के और 3 लेन जाने के रोड बनाये जायेंगे. यह पूरा टनल 6 लेन की होगी. यह टनल आधुनिक सुविधाओ से लैस होगी फायर फाइटिंग और सीसीटीवी सभी तरह की सुरक्षा की पुष्टि करेगी.