Overview:
: 48 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश पूरी सम्भावना
: जुलाई शुरू होते ही बदल जाएगी पुरे दिल्ली एनसीआर का मौसम
: दिन भर उमस वाली गर्मी रहेगी
देश में मानसून पूरी तरह से प्रवेश कर चूका है. मानसून इस वर्ष समय से थोडा पहले आया है. लेकिन बारिश के नाम पर लोगो को सिर्फ बूंदाबूंदी ही हाथ लगी है. कुछ ऐसे भी शहर है जहाँ पिछले दिनों खूब बारिश देखने को मिली है. गुजरात के सूरत, महाराष्ट्र के मुंबई जैसे जगह में पिछले दिनों खूब बारिश हो रही है.
मई में हुई खूब बारिश, जून में रहा सुखा
दिल्ली एनसीआर के बात करे तो मई महीने में दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में खूब बारिश हुई थी. लेकिन जैसे ही जून का महिना आया बारिश रुक गई. भीषण गर्मी से लोगो का हाल बेहाल होने लगा था. हालाँकि अभी गर्मी से राहत तो है लेकिन बारिश जितनी होनी चाहिए उतनी नहीं हो पा रही है. प्रतिदिन दिल्ली में काले बादल का आना होता है. लेकिन कुछ इलाकों में बूंदाबूंदी के बाद फिर से गर्मी शुरू हो जाती है.
अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी
IMD ने बताया है की अगले 24 से 48 घंटे में दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. पिछले कई दिनों से मौसम विभाग बारिश की सम्भावना को लेकर अपडेट दे रही है लेकिन बारिश हो नहीं रही है. तापमान की बात करे तो आज का तापमान अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री हो सकता है.
दिल्ली एनसीआर में वर्तमान में हवा की रफ़्तार थोड़ी ज्यादा है. हवा लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है. दिल्ली में इस पुरे सप्ताह में बारिश की पूरी सम्भावना है. हालाकिं अभी तेज धुप वाली गर्मी ख़त्म हो चुकी है. लेकिन 84% के आद्रता से साथ उमस ने लोगो को परेशां किया हुआ है.
इस वर्ष केरल में समय से लगभग 8 दिन पहले ही मानसून आ गई थी. लेकिन पश्चिम बंगाल में मानसून एक जगह जाकर अटक गया जिस कारण उत्तरी और पूर्वी राज्यों में बारिश अभी शुरू नहीं हो पा रही है. बारिश वाले काले बादल तो प्रतिदिन आते है लेकिन तेज हवा के साथ बादल अपने स्थान से पलायन कर जा रही है. IMD मौसम विभाग ने बताया है की उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जून में बारिश कम ही होगी. लेकिन जैसे ही जुलाई का आगमन होगा बारिश ताबड़तोड़ शुरू हो जाएगी.