Overview:

: आगामी 1 जुलाई से नए दर लागु होने वाले है.
: किराये में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
: लोकल ट्रेन के किराये में कोई बदलाव नहीं होगा.

रेलवे के तरफ से यह एलान किया गया है की अब फिर से रेलवे का किराया (Train Fair Hike) बढ़ने वाला है. जो लोग ट्रेन से लम्बी दुरी की यात्रा करते है उनके लिए यह खबर काम की होने वाली है. एलान में कहा गया है की 500 किलोमीटर से ज्यादा दुरी का सफ़र करने वालों को अब किराया थोडा ज्यादा देना होगा. यह प्रस्ताव मेल ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन, AC ट्रेन और नॉन AC ट्रेन सभी पर लागु किया गया है.

यह किराया की बढ़ोतरी आगामी 1 जुलाई से लागु होने वाली है. अगर हम दिल्ली की बात करे तो लोकल ट्रेन को छोड़ कर दुसरे राज्यों को जाने वाली ट्रेन जैसे उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात वाली ट्रेन के AC और नॉन AC दोनों के किराया में बदलाव देखने को मिलेगा.

Train Fair Hike: बढ़ाये गए किराये निम्नलिखित है.

सभी AC कोच के टिकट को 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.
सभी नॉन AC कोच में टिकट में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी.
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की सभी बढ़ोतरी सिर्फ 500 किलोमीटर से ज्यादा दुरी तय करने वाले ट्रेन की ही की जाएगी.

आगामी 1 जुलाई से यह लागु होने वाली है. जिन यात्री को लम्बी दुरी का सफ़र करना है. उनको एक बार फिर से IRCTC पर जा कर नए किराये की जानकारी ले लेनी चाहिए. आपको बता दें की पिछले 3 -4 वर्षो से ट्रेन के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. कई वर्ष बाद बढ़ोतरी की गई है.