Overview:
: ट्रेन टिकट होंगे महंगे.
: तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड जरुरी
: ATM में 3 ट्रांजेक्शन फ्री , फिर चार्ज लगेंगे.
: रसोई गैस पर अपडेट हो सकती है.
1 जुलाई से फाइनेंसियल वर्ष 26-27 के दुसरे तिमाही की शुरुआत हो रही है. इस तारीख से कई वित्तीय नियम में बदलाव (Rule change From 1 July) होने वाले है. आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की आगामी जुलाई महिना आते सभी लोगो को किस बदलाव का सामना करना होगा.
तो सबसे पहले आपको बता दें की आगामी 1 जुलाई से ATM में पैसा निकलने, रसोई गैस सिलिंडर, ट्रेन के टिकट का किराया, पैन कार्ड बनवाने जैसे कार्यों में अब नए नियम लागु होने वाले है. सबसे पहले पैन कार्ड की बात करे तो 1 जुलाई से पैन कार्ड नया बनवाने के लिए अब से आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है. साथ ही जब पैन कार्ड बन जाये तो आधार कार्ड से लिंक भी करवाना अनिवार्य होने वाला है.
आगामी 1 जुलाई से ATM से रकम निकालने पर भी नए नियम आये है. बता दें की ICICI Bank ने जुलाई शुरू होते ही मात्र 3 फ्री ट्रांजैक्शन दे रही है. 3 बार के बाद बैंक पैसे की लेन देन पर 23 प्रति फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन चार्ज करेगी. 3 फ्री ट्रांजैक्शन बड़े शहरों के लिए होंगे लेकिन छोटे शहरों के लिए 5 ट्रांजैक्शन निर्धारित की गई है.
मिडिल ईस्ट में चल रहे अस्थिरता को लेकर जुलाई में रसोई गैस के दाम भी बढ़ने वाले है. हालाँकि अभी तक किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कमर्शियल गैस के दाम में बदलाव हो सकते है.
1 जुलाई से ट्रेन के टिकट महंगे होने (Train Fair Hike) वाले है. जी हाँ दोस्तों 500 किलोमीटर की दुरी से ज्यादा सफ़र करने वालों को जुलाई से ज्यादा किराया देना होगा. ट्रेन टिकट में दाम में बढ़ोतरी की बात करे तो नॉन AC कोच में सफ़र करने वालों को 1 पैसा /km और AC वालों को 2पैसा /KM किराया बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब नियम पूरी तरह से बदल गए है. अब से तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है. वहीँ टिकट एजेंट के लिए भी कई बदलाव किये गए है.